3 दशक से सक्रिय भाजपा नेता की नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या की
साली की शादी की तैयारी में पैतृक गांव गए थे, जहां परिवार के सामने चाकू और कुल्हाड़ी से वार किया।
बीजापुर, जनजागरुकता। जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों की फिर एक कायराना हरकत सामने आई है। एक कद्दावर बीजेपी नेता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है। वह इस दौरान परिवार के साथ साली की शादी की तैयारी कर रहा था।
जानकारी अनुसार जिले में माओवादियों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम पर पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला किया है। बताया जा रहा है कि नीलकंठ अपनी साली की शादी की तैयारी करने गांव गया हुआ था। वहां अचानक पहुंचे माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
आवापल्ली थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, नीलकंठ कक्केम जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव पेंकरम गए थे। यहां वे अपनी साली की शादी की तैयारियां करवा रहे थे। इसी बीच रविवार की दोपहर करीब 5 से 7 की संख्या में माओवादी इनके घर पहुंच गए।
पहले खूब पीटे फिर कुल्हाड़ी व चाकू से वार किए
पुलिस ने बताया माओवादियों ने परिवार वालों के सामने ही नीलकंठ की पहले बेदम पिटाई की। जिसके बाद कुल्हाड़ी और चाकू से वारकर मार डाला। उसके बाद सारे नक्सली जंगल की तरफ लौट गए। हालांकि, इस संबंध में अब तक अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
बीजेपी के कद्दावर नेता थे
बताया गया कि नीलकंठ लगभग 30 साल से राजनीति में सक्रिय थे। वे बीजेपी के कद्दावर नेता थे। वह करीब 15 सालों से उसूर मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य भी रह चुके थे। उस इलाके की पार्टी की बागडोर इन्हीं के हाथों में थी। इनकी हत्या से पार्टी को भी बड़ा नुकसान हुआ है। janjaagrukta.com