शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, लंबे समय से स्कूल में अनुपस्थित दो शिक्षकों की सेवा समाप्त
बताया गया कि, शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले दो शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। यह मामल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महमंद का है।
बिलासपुर, जनजागरुकता। बिलासपुर में स्कूल में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के दो शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आर.पी. आदित्य द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, यह मामल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महमंद का है। बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी की शिक्षक एल.बी. रेणुका राय 6 जून 2016 से स्कूल में अनुपस्थित थीं। इस दौरान सेवा से लगातार अनुपस्थित रहने और ड्यूटी पर नहीं लौटने के कारण उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है। वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महमंद की शिक्षिका केकती कौशिक पिछले 3 साल से स्कूल में अनुपस्थित थीं। उन्होंने स्वेच्छिक सेवा समाप्त करने का आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।