सीएम बघेल ने वेटलिफ्टर को दिया वादा निभाया, ज्ञानेश्वरी बनी एएसआई

ज्ञानेश्वरी ने दिल्ली में आयोजित एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 भारवर्ग में रजत पदक जीता है।

सीएम बघेल ने वेटलिफ्टर को दिया वादा निभाया, ज्ञानेश्वरी बनी एएसआई

रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाते हुए वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई पद पर नियुक्ति दी है। इस बारे में सीएम बघेल के कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है कि "ज्ञानेश्वरी नहीं ASI ज्ञानेश्वरी कहिए"।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव को आशीर्वाद स्वरूप तोहफा दिया गया है। जो जीवनभर के लिए अनमोल है।

30 मई 2022 को किए थे वादा

बता दें कि 30 मई 2022 को सीएम बघेल ने ज्ञानेश्वरी से मुलाकात के समय उन्हें आगे की तैयारी के लिए 5 लाख की आर्थिक सहायता और छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की थी। सीएम बघेल ने ज्ञानेश्वरी के कोच अजय लोहार को भी 5 लाख की आर्थिक सहायता की बात कही थी।

ज्ञानेश्वरी ने ये उपलब्धियां हासिल की

इसी वादे के तहत छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की बेटी "वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव" छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। ज्ञानेश्वरी ने दिल्ली में आयोजित एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 भारवर्ग में रजत पदक जीता है। एशियन यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान पाया किया है। राजनांदगांव के दिग्विजय कॉलेज की छात्रा ज्ञानेश्वरी ने 28 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाले एशियन यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 175 किलो भार उठाया था। ज्ञानेश्वरी की ख्वाहिश है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते। जिसके लिए उन्हें तैयारी करनी है।

janjaagrukta.com