फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने का फरमान

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने 16 विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों की जानकारी मांगी। कोर्ट में लंबित प्रकरणों में जल्द सुनवाई की प्रक्रियाओं पर जोर दिया।

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने का फरमान

रायपुर, जनजागरुकता डेस्क। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र मामले में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने 16 विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों की जानकारी मांगी। फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। 

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विभागीय अधिकारियों से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। फर्जी प्रमाण-पत्र के सहारे नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए। कोर्ट में लंबित प्रकरणों में जल्द सुनवाई की प्रक्रियाओं पर जोर दिए जाने समेत विभागों में लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

गौरतलब है कि एससी-एसटी के युवाओं ने फर्जीवाड़ा मामले में नग्न प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन से सरकार की जमकर किरकिरी हुई है। मामले को विपक्ष ने विधानसभा में जोरशोर से उठाया था।

janjaagrukta.com