डॉ. थानी अल जेयोदी बने डब्‍ल्‍यूटीओ के 13वें मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष

यह सम्‍मेलन फरवरी 2024 में आबूधाबी में होगा।

डॉ. थानी अल जेयोदी बने डब्‍ल्‍यूटीओ के 13वें मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष

वाशिंगटन, जनजागरुकता डेस्क। संयुक्‍त अरब अमीरात के विदेश व्‍यापार मंत्री डॉ. थानी अल जेयोदी को विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यूटीओ) के 13वें मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन का अध्यक्ष चुना गया है। यह सम्‍मेलन फरवरी 2024 में आबूधाबी में होगा। जेनेवा में विश्‍व व्‍यापार संगठन की आम सभा की बैठक में यह घोषणा की गई। बैठक में डॉ. अल जेयोदी की मुलाकात डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक गोजी ओकुंजो इवेला से हुई। फरवरी 2024 सम्‍मेलन में 164 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्‍मेलन में व्‍यापार प्रणाली की समीक्षा और अगले सम्‍मेलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

janjaagrukta.com