डब्ल्यूडब्ल्यूई को खरीदने को तैयार एंडेवर के शेयरहोल्डर्स

समझौते पर इसी हफ्ते मुहर लग सकती है। एंडेवर ग्रुप अल्टिमेट फाइटिंग चैंपियनशिप की पैरेंट कंपनी है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई को खरीदने को तैयार एंडेवर के शेयरहोल्डर्स


न्यूयॉर्क, जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट जिसे हम डब्ल्यूडब्ल्यूई के नाम से भी जानते हैं, बिकने के कगार पर है। एरी इमैनुएल की एंडेवर ग्रुप डब्ल्यूडब्ल्यूई को खरीदने की डील साइन करने के बेहद करीब है। डील का एलान इसी हफ्ते हो सकता है। एंडेवर ग्रुप अल्टिमेट फाइटिंग चैंपियनशिप की पैरेंट कंपनी है।

विंस मैकमेहन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के मालिक
डब्ल्यूडब्ल्यूई दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग इवेंट में से एक है। फिलहाल विंस मैकमेहन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के मालिक हैं। इसकी पहुंच दुनिया के कई देशों में है। भारत में भी इस शो को बहुत पसंद किया जाता है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई के शेयर में 30 प्रतिशत इजाफा
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट जिसे हम डब्ल्यूडब्ल्यूई  के नाम से भी जानते हैं। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट बिकने की कगार पर है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के शेयर, जो इस साल 30 प्रतिशत से अधिक चढ़े हैं, शुक्रवार को 91.26 डॉलर पर बंद हुए, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.8 अरब डॉलर का हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडेवर का मार्केट वैल्यू 11.3 बिलियन डॉलर है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई के भारत में भी बड़े फैन
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने भारत में अपनी फैन फॉलोइंग को देखते हुए हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई इंडिया  को भी स्थापित किया था। अंडरटेकर, जॉन सीना, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, रेमिस्ट्रियो जैसे कुछ रेसलर्स फैंस के चहेते हैं।

डील का एलान इसी हफ्ते
इस खेल से जुड़े  लोगों ने मीडिया को बताया कि एंडेवर पूरी तरह स्टॉक डील में डब्ल्यूडब्ल्यूई  को खरीदने के लिए तैयार है। डील का एलान इसी हफ्ते हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि एंडेवर के शेयर होल्डर्स को डब्ल्यूडब्ल्यूई कंपनी का 51 प्रतिशत हिस्सा मिल सकता है, जबकि डब्ल्यूडब्ल्यूई के शेयर होल्डर्स को 49 प्रतिशत मिलेगा।

janjaagrukta.com