युवाओं को सारबिला अकादमी में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग
सारंगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय परिसर में सुबह के पाली में 51 युवाओं को कोचिंग ले रहे है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, जनजागरुकता। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षओं की तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग दिलाने की पहल की गई है। इसके लिए सांरगढ़ के स्वामी आत्मनंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सारबिला अकादमी प्रारंभ की गई है। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन मे संचालित की जा रही इस अकादमी में एसएससी राज्य सेवा परीक्षा, व्यापम सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं कोचिंग दी जा रही है।
सारंगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय परिसर में सुबह के पाली में 51 युवाओं को कोचिंग ले रहे है। निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के इच्छुक युवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ या स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर स्थित कोचिंग सेंटर में बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि की अंकसूची और आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में सत्येंद्र बसंत के मो.नं. 7697763128 से संपर्क कर सकते हैं।