जनसेवा के लिए समय देना बहुत पुण्य का काम : जस्टिस गौतम चौरड़िया
किसी का दर्द ले सके तो ले उधार को चरितार्थ करने के लिए भारतीय जैन संघटना ने 30 दिव्यांगों का दर्द दूर किया। बिलासपुर के नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर के प्रथम दिवस 80 लोगों ने परीक्षण कराया।
बिलासपुर, जनजागरुकता। किसी का दर्द ले सके तो ले उधार.. इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए दिव्यांगों के दर्द को कम करने सकल जैन समाज बिलासपुर एवं श्री गुजराती समाज बिलासपुर के सहयोग से भारतीय जैन संघठना बिलासपुर, भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति एवम रूरल इलेक्ट्रिकल कॉर्पोरेशन ने श्री गुजराती समाज भवन टिकरापारा बिलासपुर में 25 से 30 जून तक निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है।
शिविर का उद्घाटन न्यायमूर्ति माननीय गौतम जी चौरड़िया, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर ने किया। विशिष्ट अतिथि भारतीय जैन संघठना के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पंकज चोपड़ा, भारतीय जैन संघठना के प्रदेश महासचिव विजय गंगवाल, भारतीय जैन संघठना छत्तीसगढ़ के मेडिकल कैंप के चेयरपर्सन अरिहंत कोठरी एवं भारतीय जैन संघठना के पूर्व अध्यक्ष एसके जैन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन और जैन महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से की गई।
इस दौरान भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के प्रतिनिधि उजागर सिंह लाम्बा ने अपनी संस्था के बारे में बताया। कहा कि 1975 में इस संस्था की शुरुआत पद्म विभूषण मेहता जी ने की थी। तब से लेकर आज तक यह संस्था 30 से अधिक देशों के 21 लाख से अधिक दिव्यागों को कृत्रिम हाथ, पैर, बैसाखी, व्हील चेयर, ट्राय साइकिल वितरित कर चुकी है।
सबसे मुश्किल काम सेवा के लिए समय देना
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने कहा कि दुनिया का सबसे मुश्किल काम है सेवा और सेवा के लिए समय देना। लोग सेवा के लिए पैसे तो देते हैं लेकिन समय नहीं दे पाते, इसलिए जो भी लोग इस शिविर के सफल आयोजन के लिए अपना समय दे रहे हैं वो बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं।
प्रथम दिवस 80 लोगों ने लाभ उठाया
शिविर के प्रथम दिवस सुबह से भारी बारिश के बावजूद 80 दिव्यांग शिविर में पहुंचे। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के विशेषज्ञ ने विकलांगों के पैर, हाथ का नाप लेकर उनके लिए कृत्रिम अंग शिविर में ही बनाकर उन्हें पहनाकर जांचा, उसके बाद कृत्रिम अंगों को उसे प्रदान किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन 80 दिव्यांग कृत्रिम अंग या श्रवण यंत्र के लिए उपस्थित रहे। जहां 15 दिव्यांगों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए एवं 15 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर लगाए गए।
शिविर के दूसरे दिन सोमवार 26 जून को दिव्यांग शिविर के साथ साथ निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का भी आयोजन बालको मेडिकल सेंटर रायपुर के सहयोग से किया जाएगा, जाँच एवं परामर्श हेतु डॉ. नुपूर प्रिया उपस्थित रहेंगी।
दूसरे दिन शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रवीण झा रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि दशा श्रीमाली जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष भगवान दास सुतारिया, श्वेताम्बर समाज अध्यक्ष जैनेन्द्र डाकलिया, बिलासपुर जैन सभा अध्यक्ष दीपक जैन, श्री तेरापंथ समाज अध्यक्ष सुरेंद्र मालू, श्री गुजराती समाज अध्यक्ष अरविन्द भानुशाली उपस्थित रहेंगे।