सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ने मेल-मिलाप में जनता की परेशानियों से हुईं रूबरू

विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने आमजन की समस्याओं पर विभागवार अधिकारियों से चर्चा की।

सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ने मेल-मिलाप में जनता की परेशानियों से हुईं रूबरू

धमतरी, जनजागरुकता। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने आमजन से उनके क्षेत्रों में पहुंचकर चर्चा कर रहे हैं। समस्याओं को सुनकर उनके निदान के लिए सीएम भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की तर्ज पर काम कर रहे हैं। 

इसी के तहत सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम मेल-मिलाप की शुरूआत की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के गट्टा सिली जोन के नेगी नाला सेक्टर में मेल-मिलाप के तहत आम जनों से मिले। जनता ने अपनी समस्याओं को रखा। विधायक ने सबकी परेशानियां दूर करने विभागवार अधिकारियों से चर्चा की। जनता की समस्याओं का समाधान किया गया। 

इस दौरान ग्रामवासियों ने गांव में रंगमंच, सामुदायिक भवन, बोर खनन की मांग रखी। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी विधायक ने सीएम के समक्ष रखकर पूर्ण कराने की बात कही। युवा संघर्ष समिति द्वारा सहायता राशि की मांग पर उन्हें ₹10000 की स्वीकृति प्रदान की।

आदिवासी युवा परिषद को गणवेष आबंटित

कार्यक्रम के दौरान आदिवासी युवा परिषद के साथियों को विधायक ने 50 नग वेशभूषा आबंटित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकामष क्षेत्र के जोन अध्यक्ष शिव कुमार परिहार, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता सविता सोन ने भागीदारी दी। 

राज्य सरकार की योजनाओं को बताया

मेल-मिलाप में के दौरान विधायक डॉ. लक्ष्मी ने राज्य शासन की योजनाओं एवं केंद्र सरकार की कुरीतियों, बढ़ती महंगाई को लोकतंत्र की हत्या बताया। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की योजनाओं को जनता को बताते हुए छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने अपील  की। कार्यक्रम का संचालन अनवर सिद्धकी ने किया।

इनकी रही भागीदारी

इस अवसर पर पीसीसी मेंबर लखन लाल ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भानेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला प्रवक्ता कमलेश मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती बिसेन, जनपद सदस्य कीर्ति मरकाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष मो. जावेद मेमन, जग्गू मरकाम, भादू राम, रूप राय, सोमनाथ, भुखऊ राम, सरपंच विशरु वटी, सहदेव राम मरकाम, झाडूराम उपसरपंच, आदिवासी समाज के ग्राम प्रमुख, युवा साथी राजीव युवा मैदान के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

janjaagrukta.com