एसईसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से घरों में रहना हुआ मुश्किल, छत से गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचा परिवार
एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट ओपन खदान में दोपहर हैवी ब्लास्टिंग किया गया जिससे हरदी बाजार निवासी के मकान की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया।
कोरबा-हरदी बाजार, जनजागरुकता। एसईसीएल दीपका व गेवरा खदान में रोजाना हो रही हैवी ब्लास्टिंग के कारण क्षेत्र के रहवासियों का जीना दुभर हो गया है। लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कब क्या घटना घट जाए अब कहा नहीं जा सकता।
ऐसा ही फिर हुआ है। रोजाना की तरह एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट ओपन खदान में शुक्रवार को दोपहर हैवी ब्लास्टिंग किया गया जिससे हरदी बाजार निवासी जगदीश अग्रवाल के मकान की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। हैवी ब्लास्टिंग के चलते हुई घटना बेडरूम में हुई। दोपहर का समय होने की वजह से बेडरूम में कोई नहीं था। इस वजह से घर के लोग बच गए।
टल गई बड़ी घटना
प्लास्टर की गिरी स्थिति को देखकर लग रहा है कि इस दौरान कोई होता तो बड़ी घटना घट सकती थी। बताया गया कि छत का प्लास्टर गिरने से उपर लगा फॉलसिलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मकान मालिक जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत एसईसीएल दीपका प्रबंधक और स्थानीय पुलिस चौकी में की जाएगी।
घरों के अंदर रहना मुश्किल हुआ
अग्रवाल ने मांग की है कि इस तरह से हैवी ब्लॉस्टिंग को रोका जाए। ब्लॉस्ट से जो नुकसान हुआ है उसकी छतिपूर्ति आंकलन कर किया जाए। हरदी बाजार क्षेत्र को तत्काल अधिग्रहण कर मुआवजा दें ताकि हम कहीं दूसरी जगह जा सकें। खतरे को देखते हुए अब अपने घरों के अंदर भी रहना मुश्किल हो गया है।
janjaagrukta.com