अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस : कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने ली सदस्यता
जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को फल वितरित किया गया।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जनजागरुकता। अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर आज कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया, जिला पंचायत सदस्य संगीता करसायल एवं जानकी सर्राटी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता ली।
कलेक्टर सह जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष महोबिया ने एक हजार रुपए की रसीद कटाकर सोसायटी की आजीवन सदस्यता ली। रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को फल वितरित किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सह सीएमएचओ डॉ. आई नागेश्वर राव ने बताया कि नवगठित जिले जीपीएम में रेडक्रॉस सोसायटी का गठन कर लिया गया है। इसका उद्देश्य जाति, धर्म, नागरिकता का भेद भाव किए बिना लोगों की सेवा करना है। सोसायटी द्वारा रक्त दान से खून इकट्ठा कर घयलों की मदद करना, जरूरत मंदों को रक्त देना, बाढ़, भूकम्प, आग जैसी आपात स्थिति में तत्परता से लोगों की मदद करना है।
उन्होने बताया कि 08 मई अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस के स्थापना को पूरे विश्व में रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर द्वारा इस वर्ष 8 मई 2023 विश्व रेडक्रॉस दिवस के लिए ’’स्वास्थ्य में रेडक्रॉस की भूमिका’’ थीम निर्धारित की गई है।