सांसद तेजस्वी सूर्या ने कथित PSC घोटाले पर परिक्षार्थियों से की चर्चा
राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कथित PSC घोटाले पर परिक्षार्थियों से चर्चा की। उन्होंने इस मामले की अनेक परिस्थितियों पर बात की। उनके विचार जाने।
रायपुर, जनजागरुकता। नालंदा परिसर में पहुंचे सांसद व भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कथित PSC घोटाले पर परिक्षार्थियों से चर्चा की। उन्होंने इस मामले की अनेक परिस्थितियों पर बात की। उनके विचार जाने।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कथित सीजी पीएससी घोटाले का आरोप लगाया गया है। इसके विरोध में भाजयुमो बड़ा प्रदर्शन कर रही है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भाजयुमो के राष्ट्रीय तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंच चुके हैं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने नालंदा परिसर में परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों से कथित सीजीपीएससी घोटाला मामले पर बात की। उनकी राय जानी। उन्होंने रायपुर आने के बाद प्रदर्शन से पहले श्रीराम मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद “मनखे मनखे एक समान” का संदेश देने वाले छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास जी के जैतखाम में जोड़ा नारियल अर्पित कर बाबा को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों से चर्चा
उसके बाद भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या ने रायपुर के नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने सीजीपीएससी में हुए भर्ती घोटाले पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, आज भाजयुमो द्वारा पीएससी घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव का आंदोलन किया जा रहा है। यह राज्य के लाखों युवाओं के मान, सम्मान, स्वाभिमान और अधिकार की लड़ाई है।