Navratri में 150 किलो silver से चमकेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार.. लगेगा आकर्षक

बता दें इस नवरात्रि में डोंगरगढ़ (Dongargarh) प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर का रूप आकर्षक होने वाली हैं। बता दें पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में 150 किलो चांदी का भव्य दरवाजा लगाया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही हैं।

Navratri में 150 किलो silver से चमकेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार.. लगेगा आकर्षक
नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगेगा 150 किलो चांदी का भव्य दरवाजा..

डोंगरगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के डोंगरगढ़ (Dongargarh)प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर का रूप इस नवरात्रि में आकर्षक होने वाली हैं। इस मंदिर के ट्रस्ट ने मंदिर को आकर्षक रूप देने के लिए खास तरह की तैयारी कर रही हैं। बता दें पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में 150 किलो चांदी का भव्य दरवाजा लगाया जाएगा, जिसके निर्माण में नासिक (महाराष्ट्र) के कारीगर दिन-रात तयारी में लगे हैं। इसकी लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए होगी। दरवाजे की डिजाइन कैसी होगी, ट्रस्ट ने फिलहाल इसे गोपनीय रखा है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि दरवाजा बहुत ही आकर्षक होगा। 

बताया गया कि,  इस नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर में 150 किलो चांदी का भव्य दरवाजा लगाया जाएगा। जो दिखने में काफी आकर्षक होने वाली हैं। विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर को लेकर लोगों में अगाध आस्था है। यह हर दिन लाखो लोग दर्शन के लिए आते हैं। प्रति वर्ष नवरात्रि में विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर की खास सज्जा भी की जाती है। वहीं इस बार ऊपर मंदिर स्थित दरवाजे को 150 किलो चांदी से बनाया जा रहा है। बता दें दरवाजे पर लगाई जाने वाली चांदी की चादर लगभग 22 गेज मोटी होगी, जिसे रायपुर में तैयार कराया गया है।

janjaagrukta.com