पीएम मोदी भारत के ही नहीं, विश्व के सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेता- वसुंधरा राजे

देवघर जनसभा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने मिशन-2024 का शुभारंभ किया। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उनके 55 साल की कमजोरियों को गिनाया।

पीएम मोदी भारत के ही नहीं, विश्व के सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेता- वसुंधरा राजे

देवघर, जनजागरुकता डेस्क। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कसीदे गढ़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत के ही नहीं, विश्व के सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। कांग्रेस 55 साल में जो नहीं कर सकी, उसे नौ साल में पीएम मोदी ने कर दिखाया है। देश में विकास की जो धारा बह रही है उसे आम जनता देख रही है और महसूस कर रही है।   

 

जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ 

पूर्व सीएम वसुंधरा ने गोड्डा जिले से झारखंड की सभी लोकसभा सीटों को फतह करने के लिए मिशन-2024 का शुभारंभ करते हुए देवघर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस को जमकर कोसा, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इस जनसभा में   उनको सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी।

केंद्र की गरीब कल्याण की चर्चा विदेशों में भी

वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। नरेन्द्र मोदी भारत में ही नहीं, विश्व में सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेता हैं। 

गरीबी हटाने का किसी ने प्रयास किया तो वह है पीएम मोदी

उन्होंने हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जन धन योजना शुरु की। गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की गई, जिसमें आज दस करोड़ लोग लाभान्वित हैं। आज 80 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार राशन दे रही है। यह सब कांग्रेस भी कर सकती थी ..लेकिन नहीं किया। जनता की भावनाओं के साथ खेलती रही। जिस गरीबी के नारे की बदौलत कांग्रेस लगातार सत्ता प्राप्त करती रही, उस गरीबी को हटाने का अगर किसी ने सच्चे मन से प्रयास किया है, तो वे पीएम नरेंद्र मोदी हैं। वसुंधरा ने कोरोना काल में मोदी सरकार के काम की तारीफ की।

डिजिटल क्रांति मोदी सरकार की देन

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों का घर बना। सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को काबू में करना सीखा दिया। मोदी सरकार में देश में डिजिटल क्रांति आई। स्टार्ट अप इंडिया के तहत देश में स्व रोजगार के अवसर खुले। मुद्रा योजना के तहत ऋण लेकर लोगों ने अपना व्यवसाय शुरू किया। 

सिर्फ एनडीए सरकार कर सकती है जनता और देश का भला

भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। तब फिर से ऐसी सरकार बनानी है, जो खुद का नहीं बल्कि देश का विकास करे। जो खुद के लिए नहीं, देश की जनता के लिए सोचे और देश का भला करे। यह सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी और एनडीए सरकार ही कर सकती है।

गोड्डा लाेकसभा में विकास हुआ है, यह दिख रहा

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा ने बताया कि पहले जब वह बाबा की पूजा करने आयी थीं, तो बहुत मुश्किल से यहां आयी थीं। एकमात्र एयरपोर्ट रांची में था, वहां से सड़क मार्ग से आयी थीं। इस बार जब आयी तो दिल्ली से सीधे देवघर एयरपोर्ट पर उतरीं। गोड्डा लाेकसभा में विकास हुआ है, यह दिख रहा है।

janjaagrukta.com