पीएम मोदी ने गुड़, चावल और नमक तोहफे में देकर बाइडेन और जिल का जीता दिल

राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने मोदी का स्वागत गर्मजोशी से किया और भवन में प्रवेश करने से पहले उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं।

पीएम मोदी ने गुड़, चावल और नमक तोहफे में देकर बाइडेन और जिल का जीता दिल

वाशिंगटन, जनजागरुकता। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने मोदी का स्वागत गर्मजोशी से किया और भवन में प्रवेश करने से पहले उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं। पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन को उपहार के तौर पर 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड दिया है। 

बाइडेन को पीएम मोदी ने कई राज्यों की खास चींजे भेंट की

वहीं राष्ट्रपति बाइडेन को पीएम मोदी ने विभिन्न राज्यों से लाए गए खास चींजे गुड़दान के रूप में  महाराष्ट्र का गुड़, धान्यदान के रूप में उत्तराखंड का लंबा दाने वाला चावल, हिरण्यदान के रूप में राजस्थान हस्तनिर्मित सोने का सिक्का, रौप्यदान के रूप में चांदी का सिक्का, बाधाओं का विनाशक भगवान गणेश की मूर्ति, उत्तर प्रदेश में निर्मित तांबे की प्लेट, लवणदान के रूप में गुजरात में तैयार नमक, अज्यदान के रूप में पंजाब का घी, पश्चिम बंगाल के हस्तनिर्मित चांदी का नारियल बतौर गिफ्ट भेंट दिया। इस तरह पीएम मोदी ने अपने तोहफों से बाइडेन और जिल का दिल जीतने की कोशिश की।

janjaagrukta.com