पॉपुलर बॉडीबिल्डर उठा रहा था 2 क्विंटल वजन, कि टूट गई गर्दन
यह दुर्घटना तब हुई जब वो इंडोनेशिया के बाली में एक जिम में कसरत कर रहे थे। कैमरे में आखिरी पल कैद हुआ।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। वर्कआउट के दौरान 210 किलोग्राम का बारबेल उठाने के दौरान जस्टिन विक्की (Fitness Trainer justin vicky) के साथ बड़ी घटना घट गई। स्थिति ऐसी बनी कि उसकी गर्दन टूट गई और पॉपुलर बॉडीबिल्डर की असहनीय दर्द के बाद मौत हो गई।
घटना में वजन उठाने के दौरान दिल तथा फेफड़ों से जुड़ी नसें दबने से थोड़ी देर बाद ही जस्टिन की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब वो इंडोनेशिया के बाली में एक जिम में कसरत कर रहे थे।
वजन गर्दन पर गिर गया
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की दो क्विंटल 10 किलोग्राम का वजन उठा रहे थे। इसी दौरान जस्टिन विक्की की गर्दन पर गिर गया, और उनके साथ बड़ी घटना घट गई।
घटना के बाद खड़े नहीं हो पाए
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जस्टिन विक्की को पैराडाइज बाली जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते हुए देखा जा सकता है। स्क्वाट करने के दौरान वे सीधा खड़ा नहीं हो पाया और उनका संतुलन बिगड़ गया और वे दोबारा नीचे बैठ गए।