Shardiya Navratri 2024: क्या आप भी अष्टमी तिथि को लेकर है कंफ्यूज? जानिए सही तारीख और मुहूर्त..

इस शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी की तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूजन चल रहा है। कोई 10 अक्टूबर तो कोई 11 अक्टूबर को अष्टमी की सही डेट बता रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि महा अष्टमी 10 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू हो जा रही है जो 11 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी।

Shardiya Navratri 2024: क्या आप भी अष्टमी तिथि को लेकर है कंफ्यूज? जानिए सही तारीख और मुहूर्त..
"Shardiya Navratri 2024: Are you also confused about Ashtami Tithi. Know the exact date and time."

जनजागरुकता, धर्म डेस्क। हर वर्ष आश्विन माह में शारदीय नवरात्र मनाया जाता है। यह पर्व आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाया जाता है। इस वर्ष 03 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र है। इस शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी की तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूजन चल रहा है। कोई 10 अक्टूबर तो कोई 11 अक्टूबर को अष्टमी की सही डेट बता रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि महा अष्टमी 10 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू हो जा रही है जो 11 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि शुरू होगी। नवमी तिथि पर पूजन और हवन किया जाता है। इसके अगले दिन दशहरा मनाया जाएगा।

प्रकांड पंडितों एवं धर्म जानकारों की मानें तो इस साल दुर्गा अष्टमी 11 अक्टूबर को मनाई जाएगी। क्योंकि अष्टमी उसी दिन मनाना ज्यादा सही रहता है जिस दिन नवमी तिथि भी लग रही हो और ये संयोग 11 अक्टूबर को बन रहा है। वशारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि मां काली को समर्पित है। इस तिथि पर मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। एक ही तिथि पर सप्तमी-अष्टमी पड़ने पर अष्टमी व्रत मां कालरात्रि को समर्पित तिथि पर नहीं किया जाता है।इसके अगले दिन अष्टमी का व्रत रखा जाता है। इसके लिए अष्टमी व्रत 11 अक्टूबर (Ashtami 2024 Shubh Muhurat) को रखा जाएगा। वहीं, नवमी पूजन एवं हवन भी 11 अक्टूबर को किया जाएगा। साधक 12 अक्टूबर को व्रत का पारण कर सकते हैं।

janjaagrukta.com