सरकारी योजना का लाभ देने 25 प्रतिशत कमीशन मांगा श्रममित्र ने

भड़के अध्यक्ष ने अफसरों को चेतावनी दी कि भाजपा सरकार के समय चलने वाले ढर्रे पर योजना न चलाएं।

सरकारी योजना का लाभ देने 25 प्रतिशत कमीशन मांगा श्रममित्र ने

गरियाबंद, जनजागरुकता। भवन सन्निर्माण एवं कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल शुक्रवार को गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे। वे अमलीपदर में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में भाग लेने भी पहुंचे थे। इसी दौरान अमलीपदर के लोकेश कुमार सिन्हा ने अध्यक्ष अग्रवाल को विभाग की योजनाओं की पोल खोलने वाली शिकायत थमा दी। 

फसरों को 25 प्रतिशत कमीशन देने के नाम पर रुपए की मांग 

 शिकायत में सिन्हा ने बताया कि नवम्बर 2020 में चाचासखा राम सिन्हा की मौत हो गई। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना की वे पात्रता रखते थे। योजना के तहत 1 लाख की स्वीकृति भी मिल गई लेकिन श्रममित्र लालधर नागेश द्वारा अफसरों को 25 प्रतिशत कमीशन देने के नाम पर 25 हजार रुपए मांग लिए। सिन्हा ने श्रम मित्र को बर्खास्त करने की मांग की है। अध्यक्ष अग्रवाल ने शिकायत को थाना प्रभारी अमलीपदर को मार्क कर जांच के बाद कार्रवाई करने को कहा है।

 भाजपा सरकार के ढर्रे पर चलना बंद करें अफसर

शिकायत के बाद भड़के अध्यक्ष ने अफसरों को चेतावनी दी कि भाजपा सरकार के समय चलने वाले ढर्रे पर योजना न चलाएं। सरकार की योजनाओं का इमानदारी से क्रियान्वयन हो, योजना का लाभ हर उस व्यक्ति तक पहुंचे जो इनकी पात्रता रखते हैं। शिविर से पहले गरियाबंद के शिविर मे सुशील सन्नी अग्रवाल ने 342 हितग्राहियों को श्रमिकों की विभिन्न योजनाओं के तहत 83 लाख 65 हजार के चेक वितरण किया। कार्यक्रम में अभिषेक बोरकर राष्ट्रीय प्रतिनिधि कामगार, सूरज, रवीन्द्र राजपुरोहित,सेवन सिंह पुजारी अरुण मिश्रा, अनुराग वाघे, श्रावण सतपति, ललिता यादव, भूपेन्द्र मांझी, चिराग ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।