प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम का हटना तय, दीपक बैज प्रबल दावेदार

कांग्रेस में घमासान, कई नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला, बस्तर व कांग्रेस विधायक भी दौड़ में, दोनों दिल्ली पहुंचे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम का हटना तय, दीपक बैज प्रबल दावेदार

रायपुर/दिल्ली, जनजागरुकता। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का हटना लगभग तय माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ मोहन मरकांम का तातमेल ठीक से नहीं बैठ रहा है। इसलिए उसे विस चुनाव के पहले हटाने पर कांग्रेस नेता लामबंद हो रहे है। मोहन मरकाम की जगह किसे बिठाया जाए इस पर पार्टी हाईकमान के साथ रायशुमारी चल रहीं है। बस्तर के युवा आदिवासी चेहरा और सांसद दीपक बैच प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे है। 

   

बैज, सोरी, बघेल व भगत भी दौड़ में

कांग्रेस में इन दिनों घमासान मचा हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के दौड़ में शामिल लोगों  को दिल्ली बुलाया गया हैं। जिसमें बस्तर सांसद दीपक बैज,कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी ,बस्तर से विधायक लखेश्वर बघेल,वअमरजीत भगत शामिल है। माना जा रहा है कि जल्द ही किसी एक नाम पर मुहर पार्टी हाईकमान लगा सकता है। हालांकि जो शुरुआती जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बस्तर सांसद दीपक बैज का नाम आगे चल रहा है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से दीपक बैज ने गुरूवार को मुलाकात भी की है। वहीं कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी और विधायक लखेश्वर बघेल को भी दिल्ली बुलाया गया है।

आदिवासी वर्ग से ही होगा प्रदेश अध्यक्ष

दीपक बैज ने इससे पहले बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद गुरूवार को सांसद दीपक बैज की कुमारी सैलजा के साथ मुलाकात हुई है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जल्द दिल्ली जा सकते हैं, जहां प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अंतिम तौर पर रायशुमारी होगी। हालांकि स्पष्ट है कि आदिवासी वर्ग से ही कोई ना कोई प्रदेश अध्यक्ष बनेगा। दावेदारों के तौर पर अमरजीत भगत का भी नाम सामने आ रहा है। हालांकि उन्हे दिल्ली बुलाये जाने की जानकारी अभी नहीं आयी है।

बैज की दावेदारी सबसे मजबूत

बस्तर सांसद दीपक बैज की दावेदारी सबसे मजबूत है। बैज की बात करें तो वह राज्य के युवा नेता हैं, आदिवासी वर्ग से आने के साथ-साथ वो बस्तर के क्षेत्र में जमीनी नेता के तौर पर जाने जाते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए थे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में 11 में से केवल दो सांसद कांग्रेस के चुने गए थे और उनमें से एक बस्तर से दीपक बैज और दूसरी कोरबा से ज्योत्सना महंत थी। आलाकमान ने दीपक बैज को इस वक्त दिल्ली बुलाया है और बस्तर के बड़े आदिवासी चेहरों में से एक हैं।

janjaagrukta.com