ब्रजमंडल यात्रा में हिंसा : नया मोड़, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की रैली रोकने याचिका दायर

हरियाणा हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में कर्फ्यू जारी है। इधर हिंसा के विरोध में दिल्ली-NCR में बजरंग दल और विहिप रैली निकालने वाले हैं।

ब्रजमंडल यात्रा में हिंसा : नया मोड़, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की रैली रोकने याचिका दायर

नूंह, जनजागरुकता डेस्क। हरियाणा के इस जिले के अंतर्गत मेवात में हर साल होने वाले धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा के दौरान एक समुदाय द्वारा पत्थरबाजी के बाद शुरू हुआ हिंसा का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आसपास के राज्यों में भी आगजनी, दुकानों में तोड़फोड़ की खबरें आने लगी है। इसे देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट पर है।

सीमाएं सील कर दी गई है। सुरक्षा बढ़ाया गया है। नेटवर्क ठप कर दिया गया है। पर भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं अब मामले पर नया मोड़ आ गया है। नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद दिल्ली-एनसीआर में रैलियां करने का ऐलान किया है। इन रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है।

बता दें कि हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी स्थिति तनावपूर्ण है। नूंह में आज भी कर्फ्यू। गुरुग्राम और पलवल जिले में भी तनाव बना हुआ है। दोनों जिलों में मंगलवार देर रात तक कई जगह आगजनी हुई। 

पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां उतारी

पुलिस के अनुसार हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड, नूंह के भादस गांव का व्यक्ति, पानीपत व गुरुग्राम से और एक अज्ञात व्यक्ति की जान गई है। ​​​​​​हरियाणा में ​नूंह समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। कई जगहों पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह फ्लैगमार्च भी किया।

44 एफआईआर दर्ज, 70 नामजद

इधर मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने देर रात बताया कि अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई है। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है। दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है।

..ऐसे कर रहे हैं मानिटरिंग

भड़की हिंसा के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डीजीपी पीके अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूरे नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है। दो से तीन पुलिस थानों पर प्रभारी के तौर पर लगाए गए एक-एक आईपीएस  जांच करेंगे। 800 कर्मचारियों को भी इसमें लगाया गया है। ये पड़ताल की जाएगी कि घटना को किसने अंजाम दिया? घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? हिंसा में कौन-कौन लोग शामिल हैं? इसका मास्टरमाइंड कौन है।

विहिप का सभी जिलों में प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा, 'हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके जिम्मेदार वे लोग हैं, जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं। उनके भड़काने के कारण मुहर्रम और रामनवमी पर हमले होते हैं। 2 अगस्त को देश के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन होगा।

सालों से यात्रा निकल रही, पर इस बार पत्थर फेके

इधर सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘सालों से सामाजिक यात्रा निकलती रही है। 31 जुलाई को भी यात्रा का आयोजन किया गया। कुछ लोगों ने न सिर्फ यात्रा, बल्कि पुलिस पर भी आक्रमण किया। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। सब शांति बहाल करने के लिए आगे आएं।’

हिंसा की तैयारी पहले से थी

मामले पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘जिस तरह पत्थर इकट्ठे कर, गोलियां चला के हिंसा हुई है, ये एकदम से नहीं हुई। गृह विभाग के पास घटना को लेकर इनपुट नहीं था। क्यों नहीं आया, यह भी जांच में आएगा। किसी की गलती मिली तो कार्यवाही होगी।’

जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'यात्रा के आयोजकों ने जिला प्रशासन को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी। इस वजह से ही हिंसा हुई। हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

हिंसा का असर बड़ा असर दिखने लगा

- स्थिति को संभालने 4 जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दो दिन की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है।

- 9 जिलों में धारा 144 लागू- नूंह, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है।

- इंटरनेट- नूंह, गुरुग्राम के कुछ हिंसाग्रस्त इलाकों में, पलवल, फरीदाबाद जिले में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बुधवार को भी बंद रहेंगी।

- स्कूल- नूंह, पलवल, पानीपत जिले के अलावा गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है।

- परीक्षाएं- हरियाणा बोर्ड ने 1, 2 अगस्त की 10वीं व डीएलएड की परीक्षाएं प्रदेशभर में आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया।

- बसें- रेवाड़ी डिपो से गुरुग्राम के सोहना, यूपी के आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की बसों का संचालन बंद कर दिया है।

- हिंसा में बड़ा नुकसान के तहत 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। प्रशासन हिंसा में संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहा है।

janjaagrukta.com