हरियाणा में कई जिलों तक पहुंची हिंसा, स्कूल-कॉलेज बंद

मंदिर जा रहे लोगों पर पथराव के बाद स्थिति बिगड़ गई। इस हिंसा की आग फरीदाबाद, गुरुग्राम और रेवाड़ी तक पहुंच गई है। हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि हरियाणा से सटे राजस्थान के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा में कई जिलों तक पहुंची हिंसा, स्कूल-कॉलेज बंद

नूंह, जनजागरुकता डेस्क। हरियाणा में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुटों में हुए टकराव के बाद भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने कई दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं गोली चलने से दो पुलिस जवानों के साथ एक अन्य की जान चली गई। उसके बाद दूसरे जिलों से बल बुलानी पड़ी है।

वहीं इस हिंसा की आग फरीदाबाद, गुरुग्राम और रेवाड़ी तक पहुंच गई है। हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि हरियाणा से सटे राजस्थान के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य से लगने वाली दिल्ली की बॉर्डर्स पर भी निगरानी रखी जा रही है। स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही जिले की सीमाएं सील करनी पड़ी है। इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है। 

नए एसपी ने संभाला प्रभार

हिंसा के बाद भिवानी के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का प्रभार दिया गया है। नए एसपी के मुताबिक जलाभिषेक के लिए शोभायात्रा निकल रही थी। इस दौरान खबर फैल गई कि राजस्थान में नासिर जुनैद की हत्या में जिस मोनू मानेसर का नाम सामने आया था, वह इस यात्रा में शामिल होगा। इसके बाद कहासुनी हुई और हिंसा शुरू हो गई।

गाड़ियों को आग के हवाले किया

जानकारी अनुसार नूंह में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ है। उसके बाद 3 दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर भी पथराव में कई घायल हो गए।

नूंह में लगा कर्फ्यू

जानकारी अनुसार हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा ने आसपास के जिलों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में भी हालात तनावपूर्ण हैं। एक तरफ नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाकी तीनों जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। 

50 से 60 लोग घायल

एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि अर्ध सैनिक बलों और हरियाणा एसटीएफ को तैनात किया गया है। डीजीपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई है। एक सिविलियन की भी जान गई है। 50 से 60 लोग और कई पुलिसकर्मी घायल हैं। 80-90 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। अलग-अलग अस्पतालों से और डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। अलग-अलग अस्पतालों से डेटा लिया जा रहा है।

जानकारी अनुसार नूंह में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ है। उसके बाद 3 दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर भी पथराव में कई घायल हो गए। दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़

यह हिंसा की चिंगारी मंदिरों तक भी पहुंच गई। उपद्रवियों ने कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की कोशिश की। नूंह सिटी में पलड़ी रोड श्मशान घाट के पास काली माता मंदिर में उपद्रवियों ने खूब तोड़फोड़ की। इस दौरान भीड़ इतनी बेकाबू थी कि उसने मंदिर के आसपास के घरों पर भी जमकर पत्थर बरसाए ताकि वहां से कोई बाहर न निकल सके।

हथियार लेकर पहुंचे उपद्रवी

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़कते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग युवाओं के ग्रुपों ने नूंह शहर की तरफ गए। हथियारों से लैस इन लोगों ने रास्ते में आने वाले वाहनों में तोड़फोड़ की और लूटपाट मचाई। उपद्रवियों ने कई जगह पुलिस टीमों पर भी हमला किया। इनके उत्पात से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। नूंह शहर में बवाल के बाद हालात इस कदर खराब हो गए कि व्यापारी भी खौफ में आ गए। उपद्रवियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा। उनके पथराव में पुलिस थाने के एसएचओ ओमबीर सिंह भी लहूलुहान हो गए।

दंगाइयों को छोड़ेंगे नहीं- सीएम

इधर सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। आसपास के जिलों की पुलिस नूंह पहुंच चुकी है। लोगों से अपील है कि वह घरों से बाहर न निकलें ताकि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। आम लोग घर पर रहेंगे तो पुलिस-प्रशासन को दंगाइयों से निपटने में आसानी होगी।

हर साल विहिप निकालता है यात्रा

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से हर साल नूंह इलाके में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाती है। यह यात्रा नूंह से शुरू होती है और इसका समापन फिरोजपुर झिरका के गांव सिगार में होता है।

janjaagrukta.com