आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा में वाक-इन-इंटरव्यू
वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 2 मई 2023 को सुबह 11 बजे से आरोहण बीपीओ सेंटर आईआईटी कैम्पस टेड़ेसरा राजनांदगांव में किया जाएगा।
जनजागरुकता, रोजगार/मार्गदर्शन डेस्क। आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा में बेरोजगार युवा-युवतियों की वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जाएगी। वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 2 मई 2023 को सुबह 11 बजे से आरोहण बीपीओ सेंटर आईआईटी कैम्पस टेड़ेसरा राजनांदगांव में किया जाएगा।
भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक, शैक्षणिक योग्यता 12वीं, कम्प्यूटर का ज्ञान व टाईपिंग दक्षता चाही गई है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी मोबाईल नंबर 7869389579 से प्राप्त की जा सकती है।