एनडीए के साथ खड़ी वाईएसआर, राज्यसभा में पास हो सकता है दिल्ली अध्यादेश

लोकसभा मानसून सत्र, राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भी सरकार का समर्थन कर रही है।

एनडीए के साथ खड़ी वाईएसआर, राज्यसभा में पास हो सकता है दिल्ली अध्यादेश

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी दिल्ली अध्यादेश आसानी से पास हो सकता है। जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी एनडीए को समर्थन देने की लिए तैयार खड़ी है। इससे विपक्ष के मनसूबे पर पानी फिरता दिख रहा है। वाईएसआर के समर्थन से एनडीए को राज्यसभा में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अब आसानी मोदी सरकार कई बिल व अध्यादेश पास करा लेंगी।इस बात के कई स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। 

   

अविश्वास प्रस्ताव- सरकार के समर्थन में वाईएसआरसीपी

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी बुधवार को मणिपुर मुद्दे पर संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी सरकार का समर्थन कर रही है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को राज्यसभा में नौ और लोकसभा में 22 सांसद हैं। राज्यसभा में वाईएसआर का समर्थन सरकार के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है और लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी दिल्ली अध्यादेश आसानी से पास हो सकता है। 

राज्यसभा में पास  हो सकता है दिल्ली अध्यादेश बिल

दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण के लिए लाया जा रहा 'नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (संशोधन) बिल, 2023' संसद के दोनों सदनों से आसानी से पास हो सकता है। लोकसभा में एनडीए का बहुमत है लेकिन राज्यसभा में एनडीए को परेशानी हो सकती थी लेकिन अब एक पार्टी ने एनडीए की उस परेशानी को भी दूर कर दिया है। 

बिल को समर्थन दे सकती है

बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के बिल को अपना समर्थन दे सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने इसकी जानकारी दी है।

janjaagrukta.com