Crime : शराब दुकान के बाहर युवक पर बीयर की बोतल से हमला, आरोपी फरार..

जिले के पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के बाहर रविवार की रात एक युवक की हत्या हो गई।

Crime : शराब दुकान के बाहर युवक पर बीयर की बोतल से हमला, आरोपी फरार..

बिलासपुर, जनजागरुकता। जिले के पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के बाहर रविवार की रात एक युवक की हत्या हो गई। युवक का नाम राहुल सिंह ठाकुर (40 वर्ष) था, जो मधुबन दयालबंद में रहता था। राहुल केबल ऑपरेटर का काम करता था।  

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात राहुल शराब पीने के लिए पुराना बस स्टेंड स्थित शराब दुकान गया था। दुकान के बाहर ही राहुल अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था, तभी रात करीब 11 बजे दो युवकों से उसकी पुरानी रंजिश और शराब को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही दोनों आरोपियों ने राहुल पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब राहुल ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने बीयर की बोतल से उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक राहुल की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस के आला अधिकारी, जिनमें एसपी रजनेश सिंह भी शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। तारबाहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

janjaagrukta.com