बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किया प्रदर्शन, केंद्र पर बोला हमला
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यहां सब्जियों की खरीदी कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगो के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।
रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी रायपुर में देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया। रायपुर में शनिवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर निकले। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के शास्त्री मार्केट पहुंचे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यहां सब्जियों की खरीदी कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगो के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।
केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं, खाद्य पदार्थ, सब्जियों, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।