वादाखिलाफी- अब शिक्षक आंदोलन की राह पर, 13 अगस्त से रायपुर में बड़ा प्रदर्शन
मांगों को लेकर आक्रोश रैली में प्रदेश भर से लाखों की तादात में शिक्षक हिस्सा लेंगे। स्कूलों में संपूर्ण तालाबंदी की स्थिति बनेगी।
रायपुर, जनजागरुकता। आंदोलन की राह पर अब शिक्षक दिख रहे हैं। मांगों को लेकर 10 अगस्त से छत्तीसगढ़ के शिक्षक संवर्ग अनिश्चितकालीन प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। सभी ब्लॉकों के 146 संगठनों में शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं जो 12 अगस्त तक जारी रहेगा। आगे 13 अगस्त से समस्त 180000 शिक्षक संवर्ग रायपुर कूच करेंगे और राजधानी में आक्रोश रैली में शामिल होंगे।
शिक्षक संगठनों का कहना है पहले किए वादे के अनुसार जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन रायपुर में जारी रहेगा। लाखों शिक्षक होंगे रायपुर में उपस्थित जिससे स्कूल में सम्पूर्ण तालाबंदी की स्थिति होगी।
5 साल से सड़क की लड़ाई
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि, 1 सूत्री मांग को लेकर हम विगत 5 साल से सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं। हर स्तर पर अधिकारियों से चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है, मंत्रियों से भी चर्चा हुई है लेकिन आज तक निराकरण नहीं हो पाया। घोषणा पत्र में भी वादा किया गया था, मुख्यमंत्री के द्वारा हमारे मंच पर आकर भी वादा किया गया था।
कल पूरे प्रदेश से पहुंचेंगे शिक्षक
लेकिन आज तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला जिसके कारण से 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन रैली ब्लॉक स्तर पर संचालित हो रहे हैं जो कि 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन रायपुर शिफ्ट हो जाएगा। आक्रोश रैली 13 अगस्त को आयोजित है जिसमें लाखों शिक्षक प्रदेश भर से आएंगे। अध्यक्ष मिश्रा ने कहा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन में रायपुर में डटे रहेंगे।