रेल मंडल ने किन्नरों को दी चेतावनी, अब शिकायत मिली तो सीधी कार्रवाई
लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर रायपुर रेल मंडल ने किन्नरों की बैठक ली। जहां उन्हें समझाईश दी गई। नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर, जनजागरुकता। थर्ड जेंडर किन्नरों की हरकत से कई बार खासकर बस, ट्रेनों में यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्री अक्सर पुलिस में इसकी शिकायत लेकर पहुंचते रहते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त रायपुर एवं निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने रायपुर क्षेत्र के किन्नरों की बैठक ली है। उन्हें सीधी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इस बैठक में रेलवे पुलिस ने उन्हें ट्रेनों में यात्रियों को परेशान नहीं करने, यात्रियों से जबरन वसूली नहीं करने, ट्रेनों से दूर रहने सहित कई नसीहत दी है। उन्हें यह बताया गया कि रायपुर-दुर्ग के बीच गाड़ियों में यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की लगातार शिकायतें मिल रही है। पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में शिकायत मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।