Breaking- चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी को भारत ने दिखाया बाहर का रास्ता

भारत के तेवर को देखकर चीन सदमें में है। ग्‍लोबल टाइम्‍स में अब भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला जा रहा है।

Breaking- चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी को भारत ने दिखाया बाहर का रास्ता

बीजिंग, जनजागरुकता डेस्क। चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी को भारत ने बाहर का रास्‍ता दिखाया है। पिछले दिनों भारत की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद चीन सदमे में है। चीन के सरकारी मीडिया में भारत को अभी तक कोसा जा रहा है।ग्‍लोबल टाइम्‍स के आर्टिकल में अब भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला गया है।

अखबार का कहना भारत ने जो कुछ किया है, अब उसे ही खराब नतीजे भुगतने होंगे। इस बात को करीब 20 दिन हो चुके हैं लेकिन चीन अभी तक इसके सदमे में है।इस फैसले की भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रभाव पड़ने की बात कह रहे है।

अखबार की मानें तो हाल के कुछ सालों में भारत ने चीनी कंपनियों पर जो कार्रवाई की है, उसे देखते हुए, भारत के पॉलिसी मेकर्स को यह याद दिलाना जरूरी हो गया है कि बहुत ज्‍यादा टैक्‍स थोपना बहुत अच्‍छी बात नहीं है।

janjaagrukta.com