सीएम को शिव महापुराण कथा में शामिल होने का मिला न्योता

सीएम भूपेश बघेल से कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण वाचन कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने मुलाकात की।

सीएम को शिव महापुराण कथा में शामिल होने का मिला न्योता

रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण वाचन कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने मुलाकात की। सीएम को आयोजकों ने शिवमहापुराण कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन तिल्दा नेवरा में दिनांक 1 से 7 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। सीएम ने शिवमहापुराण कथा में आमंत्रण के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर घनश्याम अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आदित्य बंसल, देवेंद्र अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

janjaagrukta.com