आमजन जानें वोटिंग मशीन से वोट करने की प्रक्रिया- निर्वाचन अधिकारी
ईव्हीएम, वीवीपीएटी के जानकारी के साथ मॉक पोल का प्रदर्शन किया जा रहा है। कलेक्टर ने आमजनों से चुनावी प्रक्रिया की जानकारी लेने की अपील की है।
रायपुर, जनजागरुकता। आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एव जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले के चारों विकासखंडों में ईव्हीएम, वीवीपीएटी तथा मॉक पोल के प्रदर्शन के माध्यम से आमजन में जागरूकता लाने अभियान चलाया जा रहा है।
रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में भी आमजनों के लिए ईव्हीएम वीवीपीएटी के जानकारी एवं मॉक पोल का प्रदर्शन किया जा रहा है। डॉ. भुरे ने अपील कि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया को समझने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं तथा चुनाव के निष्पक्ष प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।