दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने की छत्तीसगढ़ विस चुनाव की रणनीति पर मंत्रणा
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' हमारे लिए नारा नहीं है। बल्कि यह राज्य की प्रगति और सामाजिक न्याय का लक्ष्य है।
दिल्ली/रायपुर, जनजागरुकता। दिल्ली में बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव कैसे जीता जाए। इस पर गहन मंत्रणा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' हमारे लिए सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि यह राज्य की प्रगति और सामाजिक न्याय का लक्ष्य है। हम साथ मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।
दिल्ली बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। इसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव भी अगले साल होने हैं।
छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस पार्टी पर अटूट विश्वास- खरगे
कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, पार्टी के सदस्य छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास है। ताकि विकास की निरंतर धारा को आगे बढ़ाते रहेंगे ।
पार्टी चुनाव के लिए तैयार- सीएम भूपेश
छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा कि, पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। बैठक में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए 'नवा छत्तीसगढ़' मॉडल के बाद लोगों के जीवन में बदलाव पर चर्चा हुई है।
ये लोग मौजूद थे
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। इनके अलावा बैठक में महासचिव सी वेणुगोपाल, सांसद राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, चरणदास मंहत, मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, मो. अकबर, जय सिंह अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए।