कॉलोनी में कचरा इकट्ठा हुआ, लोगों की शिकायत पर बीजेपी सांसद ने दी अफसर को गाली

रायपुर के भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कचरा इकट्ठा हो जाने को लेकर व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर अधिकारी पर नाराज हो गए थे।

कॉलोनी में कचरा इकट्ठा हुआ, लोगों की शिकायत पर बीजेपी सांसद ने दी अफसर को गाली

रायपुर, जनजागरुकता। हाउसिंग बोर्ड के एक अधिकारी को सांसद द्वारा गाली देने का मामला सामने आया है। सांसद ने कॉलोनी में कचरा साफ नहीं होने को लेकर अधिकारी को अपशब्द कहे हैं। इधर मामले पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस ने घटना का वीडियो भी जारी किया है। मामला रायपुर के सेजबहार स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। 

घटना अनुसार रायपुर के भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कचरा इकट्ठा हो जाने को लेकर व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर अधिकारी पर नाराज हो गए थे। मामले पर सांसद सोनी ने अपने व्यवहार को लेकर मीडिया के सवाल पर का जवाब देते हुए कहा कि यह तो सामान्य बातचीत का हिस्सा है।

बता दें कि कॉलोनी के रहवासियों ने सांसद सुनील सोनी से मुलाकात कर कचरे से जुड़ी समस्या बताई थी। उनका कहना था हाउसिंग बोर्ड उनके घरों से निकले कचरे को उठाने की व्यवस्था नहीं कर रहा है। इसकी वजह से कॉलोनी में कचरे का ढेर लग गया है। इसी बात को लेकर सांसद सुनील सोनी ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी से बात की थी।

सांसद सोनी ने मीडिया को जानकारी दी कि वे शिकायत के बाद मौके पर गए थे, वहां अफसर को भी बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंचे। उसके बाद उन्होंने अफसर को फोन कर अपनी नाराजगी जताई है। अफसर ने नहीं पहुंचने के लिए माफी चाही तो सांसद ने कहा, काहे की माफी चाहते हो। तुमको..(गाली) सांसद बोला जा रहा है तुम्हारे सामने, बात कर रहा है उसके बाद भी नाटक करते हो। अफसर ने कहा, वह हाजिर हो जाएगा।

सांसद ने कहा, क्या हाजिर हो जाउंगा। मैं सवेरे आउंगा। यहां आओ, खड़े हो, यहीं खड़े होकर ठेकेदार को बुलाओ वह कौन है। ब्लैकलिस्टेड करो (गाली)। से बातचीत में सांसद सोनी का कहना था, उन्होंने किसी को गाली नहीं दी। नाराजगी में कुछ चीजें उनके मुंह से निकल गईं जो सामान्य बातचीत में निकल ही जाती है।

बता दें कि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पिछले महीने ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने क्रेडा के एक अधिकारी को सिर काटने की धमकी दी थी। मामला जशपुर जिले के एक गांव में बिजली का तार ले जाने की कोशिश में अटल चौक को तोड़ने से जुड़ा था। साय ने संबंधित अफसर को फोन कर कहा, तोड़े कैसे वो सब बहाना नहीं। अटल जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता हैं, पूर्व पीएम और भारतरत्न हैं। आप लोगों को समझ नहीं आया मकान का पिलर समझ के तोड़ दिए। गाड़ देंगे तुमको, सर कलम करके। ये अटल जी का अपमान है। क्यों शुरू करवाए काम। उल्टा टांग दूंगा। मजाक समझ लिए हो अटल चौक को। पता नहीं चलेगा उल्टा लटका दूंगा।

मामले पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, भाजपा के नेता और पदाधिकारी लगातार अधिकारी-कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं। उनके साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार कर रहे हैं। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने भी एक अधिकारी से गाली-गलौज किया है। भाजपा के नेता और सांसद जनता की समस्या को हल करने में असफल साबित हो रहे हैं। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

इससे पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाया था। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी पुलिस अधिकारियों-जवानों से दुर्व्यवहार किया। अब सुनील सोनी को अपनी गलती के लिए अधिकारियों से माफी मांगनी चाहिए।