छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से, विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव
सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव लाने पर निर्णय लिया गया।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र 18 से 21 जुलाई तक होने वाला बेहद छोटा सत्र है। इसकी तैयारी विपक्ष ने शुरू कर दी है। विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सोमवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव लाने पर निर्णय लिया गया। अविश्वास प्रस्ताव के लिए हम जकांछ और बसपा का भी सहयोग मांगेंगे।
बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर हुई। बैठक में भाजपा विधायक दल ने निर्णय लिया कि मानसून सत्र के हर दिन भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमलावर रहेगी। जिन मुद्दों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा उसमें पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, रेत घोटाला, राशन घोटाला, गोठान घोटाला आदि शामिल है।
भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे
भाजपा विधायकों ने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को सामने रखेंगे। हम जनता की मांगों को विधानसभा के पटल पर रखेंगे। पीएससी घोटाले से लेकर शराब घोटाले तक कांग्रेस सरकार का असली चेहरा उजागर हुआ है। कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से जनता हताश हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में बदलाव की बयार चल रही है। किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है। मानसून सत्र में सभी गंभीर विषयों पर सरकार को घेरा जाएगा।
कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर सत्र छोटा कर दिया- चंदेल
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 18 से 21 जुलाई तक होने वाला मानसून सत्र बेहद छोटा सत्र है। हमने पहले भी मांग की थी कि संभवत: यह अंतिम सत्र हो तो कम से कम 10 बैठकें होनी चाहिए, जिस पर सभी ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हो सके, लेकिन सरकार जानती है कि मानसून सत्र हंगामेदार होने वाला है। इसलिए जानबूझकर कांग्रेस सरकार ने सत्र छोटा कर दिया है।
बैठक में स्व. विद्यारतन भसीन को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक के प्रारंभ में भाजपा नेताओं ने भाजपा नेता स्व. विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी। विधायक दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, महामंत्री संगठन पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, पुन्नूलाल मोहिले, डमरू धर पुजारी, रंजना साहू, कृष्णमूर्ति बांधी, रजनेश सिंह व विधायक उपस्थित थे।