कैंसर मरीजों को राहत : जिला अस्पताल दुर्ग में निःशुल्क कीमोथैरिपी की सुविधा

जिला चिकित्सालय दुर्ग के ओपीडी कक्ष क्रमांक 8 में कैंसर जांच एवं परीक्षण केंद्र की स्थापना कर दी गई है।

कैंसर मरीजों को राहत : जिला अस्पताल दुर्ग में निःशुल्क कीमोथैरिपी की सुविधा

दुर्ग, जनजागरुकता। कैंसर मरीजों के लिए बड़ी भरी खबर सामने आई है। जिला चिकित्सालय दुर्ग के ओपीडी कक्ष क्रमांक 8 में कैंसर जांच एवं परीक्षण केंद्र की स्थापना कर दी गई है। जहां पर कैंसर से पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में पांच बिस्तर डे-केयर कीमोथैरिपी यूनिट की भी स्थापना की गई है। जहां पर कैंसर मरीजों के कीमोथैरिपी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध हो सकेगी। 

डे-केयर कीमोथैरिपी यूनिट के प्रारंभ हो जाने से जिले के कैंसर पीड़ित मरीज जिनको कीमोथैरिपी की आवश्यकता पड़ती रहती है उनका फॉलोअप कीमोथैरिपी जिला चिकित्सालय दुर्ग में उपलब्ध हो जाएगी।

janjaagrukta.com