सुने मकान में धावा बोला, सोने चाँदी जेवर समेत 18 हजार रुपये नकद पार

बताया गया कि, अज्ञात चोरो ने सुने मकान में धावा बोल सोने चाँदी जेवर समेत 18 हजार रुपये नकद पार कर फरार हो गये। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

सुने मकान में धावा बोला, सोने चाँदी जेवर समेत 18 हजार रुपये नकद पार
"A raid was conducted on an empty house, and gold, silver jewelry, along with Rs18000 in cash, were stolen."

भोपाल, जनजागरूकता। भोपाल Bhopal के कटारा हिल्स इलाके में अज्ञात चोरो ने सुने मकान में धावा बोल सोने चाँदी जेवर समेत 18 हजार रुपये नकद पार कर फरार हो गये। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़ित लैब संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दिनेश मालवीय 40 वर्षीय निवासी गौरीशंकर आवासीय परिसर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इस दौरान रविवार की शाम वह परिवार के साथ गंजबासौदा गए थे। तभी सोमवार की रात अज्ञात चोरो ने सुने मकान में धावा बोल सोने चाँदी जेवर समेत 18 हजार रुपये नकद पार कर फरार हो गए। वहीं जब आज सुबह घर वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि, घर के गेट पर लगा सेंट्रल लॉक टूटा हुआ है। उन्होंने घर की छानबीन की तो कवर्ड में रखे पत्नी के मंगलसूत्र, हार समेत अन्य जेवरात तथा 18 हजार रुपए की नकदी गायब थे, जिसकी कुल कीमत 7 लाख रूपए हैं। पीड़ित लैब संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com