आतंकी का भाई रईस मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लहराया तिरंगा

रईस मट्टू ने कहा कि हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। जम्मू और कश्मीर को लेकर मट्टू ने कहा कि अब यहां पर विकास हो रहा है।

आतंकी का भाई रईस मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लहराया तिरंगा

जम्मू, जनजागरुकता डेस्क। आतंकी जावेद मट्टू का भाई रईस मट्टू स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा लहराता नजर आया है। इसका वीडियो जमकर वायल हो रहा है। इस संबंध में  रईस मट्टू ने कहा कि मैंने दिल से तिरंगा लहराया है। अपनी मर्जी से लहराया। किसी का कोई प्रेशर या दबाव नहीं है। इसके पीछे कोई दबाव नहीं था। 

रईस मट्टू ने कहा कि हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। जम्मू और कश्मीर को लेकर मट्टू ने कहा कि अब यहां पर विकास हो रहा है। इस दौरान उसने अपने भाई को लेकर भी बात की और उससे आतंक का रास्ता छोड़कर वापस आने की भी गुहार लगाई। मट्टू ने कहा कि मैं मुल्क को पैगाम दे रहा हूं कि कश्मीर घाटी में आओ। इसके आगे मट्टू ने गाया, ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलिश्तां हमारा।’

janjaagrukta.com