मोबाइल से बात करता ड्राइव कर रहा था बस, पुल की रेलिंग से टकराई, 24 घायल

रायगढ़ से लैलूंगा जा रही तेज रफ्तार बस घरघोड़ा दर्री डिपो के रेलवे पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक फरार फरार हो गया।

मोबाइल से बात करता ड्राइव कर रहा था बस, पुल की रेलिंग से टकराई, 24 घायल

रायगढ़, जनजागरुकता। रायगढ़ से लैलूंगा जा रही तेज रफ्तार बस घरघोड़ा दर्री डिपो के रेलवे पुल की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर के बाद 2 यात्री नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। वहीं 24 लोग घायल हो गए। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार लोगों ने बताया कि, चालक ड्राइव करते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिया से बस के टकराते ही स्टेरिंग जाम होने की बात कहकर चालक भाग गया। 

2 यात्री बस से निकलकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरे 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की है। बस चलाते समय चालक मोबाइल से बात कर रहा था। रेलवे पुल पार करते समय अचानक बस पुल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो यात्री बस से निकलकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। हादसे में बस में सवार 24 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। घायल सुनीता राठिया, नरेश राठिया, राधा भाई, राधिका, हिरमंति को केजीएच रायगढ़ भेजा गया है। हादसे में बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

बस चालक पर कार्रवाई संभव

बस में सवार लोगों ने बताया कि, चालक ड्राइव करते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। मामले को देखते हुए पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए चालक के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। गाड़ी चलाते समय बस चालक मोबाइल पर बात करने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है।

janjaagrukta.com