चुनाव के पहले प्रदेश में होगी नई भर्तियां, आदेश जारी

सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण पर फैसला आते ही राज्य सरकार ने 7000 पदों को भरने की तैयारी में है।

चुनाव के पहले प्रदेश में होगी नई भर्तियां, आदेश जारी

रायपुर, जनजागरुकता। सुप्रीम कोर्ट से 58 प्रतिशत आरक्षण पर फैसला आते ही छत्तीसगढ़ सरकार ने नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है।इससे पहले सरकार ने बकायदा एक बैठक बुलाकर सुको के निर्णय पर विचार कर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कहा था। इसी के तहत सामान्य प्रशासन विभाग ने  इस संबंध में बकायदा सभी विभाग प्रमुखों पत्र भी जारी कर दिया है। 

सुको के निर्देश के मुताबिक पूर्ण करें प्रक्रियां

आदेश के मुताबिक, सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्र जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्णय के मुताबिक नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है। सभी नियुक्तियों एवं चयन प्रक्रिया में इस बात को विशेष  रूप से उल्लेखित किया जाएगा की यह आदेश सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के अंतिम आदेश के अधीन होगी। 7000 पदों को भरने की कवायद सरकार व्दारा की जा रही है।

janjaagrukta.com