गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी पर हंगामा, आरोपी की पिटाई के बाद मौत

गुरुद्वारे में घटना 24 अप्रैल की है। शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत हो गई।

गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी पर हंगामा, आरोपी की पिटाई के बाद मौत

चंड़ीगढ़, जनजागरुकता डेस्क। पंजाब के रूपनगर जिले के मोरिंडा में स्थित एक गुरुद्वारे में दो ग्रंथियों पर हमला करने और गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में जसवीर सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी की इस घटना के बाद 24 अप्रैल को शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

दो धार्मिक गुरुओं पर हमला, युवक की पिटाई

ग्रंथियों पर हमला करने का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह गुरुग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो धार्मिक गुरुओं पर हमला किया। हमले के बाद श्रद्धालुओं ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की थी। बाद में आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

'बेचैनी'' महसूस होने की शिकायत की थी

मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि उसने ''बेचैनी'' महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे दोपहर में अस्पताल लाया गया था। रात में आरोपी की मौत हो गई। 

सांस लेने में तकलीफ हो रही थी- डॉक्टर

मानसा सिविल अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि जसवीर सिंह को अपराह्न करीब चार बजे जेल से अस्पताल लाया गया क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। चिकित्सक ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी हालत बिगड़ गई और उसका रक्तचाप एवं शरीर में ऑक्सीजन का स्तर काफी गिर गया। बाद में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।

janjaagrukta.com