ओवर लोडिंग के साथ बिना दस्तावेज दौड़ रही थीं गाड़ियां
परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाया। वीआईपी रोड, फुनडहर में आरटीओ की चेकिंग देर तक जारी रही।
रायपुर, जनजागरुकता। परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाते हुए शहर के सभी बाहरी क्षेत्रों में मालवाहकों की चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस दौरान मालवाहकों के फिटनेस, पेपर, लाइसेंस व परमिट की जांच की गई। जिन वाहनों के पास संबंधित कागजात पूरे नहीं पाए गए उनकी चालानी कार्रवाई की गई। ई चालान के माध्यम से तत्काल चालान काटा गया है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
राजधानी में बेधड़क चल रहे मालवाहकों के खिलाफ आरटीओ ने अब अभियान छेड़ दिया है। शहर के आउटर इलाकों और मंडी क्षेत्रों में आरटीओ ने विशेष अभियान चलाकर मालवाहकों की जांच की जा रही है। आरटीओ की अचानक कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
बिना दस्तावेज मिली गाड़ियां
आरटीओ की टीम मुख्य रूप से ओवर लोडिंग के साथ बिना दस्तावेज की गाड़ियों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा जिन गाड़ियों की फिटनेस खराब है उन गाड़ियों को जब्त कर कार्यालय आकर वाहन फिटनेस चेक करवाने कहा गया है। फिटनेस चेक के बाद ही उन गाड़ियों को दोबारा रोड में चलने के लिए परमिट मिल पाएगी।
ये वाहन जब्त
जिन वाहनों में परमिट, फिटनेस, बीमा जैसे दस्तावेज नहीं मिले उन्हें कार्यालय परिसर में खड़ा करवा दिया गया। अभियान के दौरान ओवरलोडिंग में 6, फिटनेस समाप्त होने में 4, टैक्स बकाया होने पर 7 वाहनों का चालान किया गया। वीआईपी रोड, फुनडहर में आरटीओ की चेकिंग देर तक जारी रही।