जयस्तंभ चौक पर आप का चक्काजाम, पुलिस से झूमा-झटकी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समंस का विरोध किया जा रहा है।

जयस्तंभ चौक पर आप का चक्काजाम, पुलिस से झूमा-झटकी


रायपुर, जनजागरुकता। सीबीआई द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुलाये जाने को लेकर नाराज आप कार्यक्रताओं ने रायपुर की सड़कों पर बैठकर हंगामा करने लगे। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पर चक्काजाम कर दिया। जिसके कारण चौक पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर आप कार्यकर्ताओं को चौक से हटाने के लिए समझाने का प्रयास किया। लेकिन नहीं माने और पुलिस से बदतमीजी करने लगे। इससे दोनों पक्षों के बीच झूमा-झटकी होने लगी। वहीं आप के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पूछताछ का विरोध, सड़क पर बैठकर किया विरोध-प्रदर्शन
इधर शराब घोटाले को लेकर सीबीआई नेआम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समंस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ शुरू कर दी। केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर बैठ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। रायपुर में आप कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के बाद जयस्तंभ चौक पर बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। इस दौरान  आप के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आप के लोगों को परेशान कर रहीं है केंद्र सरकारः झा
आप के जिला सचिव विजय कुमार झा ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के लोगों को परेशान कर रही है। सीबीआई ने केंद्र के इशारे पर ही अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। 2023 और 2024 के चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

janjaagrukta.com