वायुसेना ने आपदा राहत बल के पांच कर्मियों को मरखा घाटी, लद्दाख से निकाला

वायुसेना 114 एचयू (हेलीकॉप्टर यूनिट) द्वारा साहसिक बचाव अभियान चलाया गया।

वायुसेना ने आपदा राहत बल के पांच कर्मियों को मरखा घाटी, लद्दाख से निकाला

लद्दाख, जनजागरुकता डेस्क। भारतीय वायुसेना ने लद्दाख की मरखा घाटी में एक साहसिक अभियान चलाकर केंद्रशासित प्रदेश आपदा राहत बल (यूटीडीआरएफ) के पांच कर्मियों को बचाया है। इसमें एक इजराइली नागरिक भी थे। एकल-इंजन वाले हेलीकॉप्टर को बिना समतल इलाके में उतारा गया। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

साहसिक बचाव अभियान चलाया

रक्षा जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ), लेह ने एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर दो वीडियो क्लिप और एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ''वायुसेना 114 एचयू (हेलीकॉप्टर यूनिट) द्वारा साहसिक बचाव अभियान चलाया गया। केंद्रशासित प्रदेश आपदा राहत बल के पांच कर्मियों को मरखा घाटी, लद्दाख से निकाला गया।''

पीआरओ ने कहा, ''वायुसेना के एकल-इंजन वाले हेलीकॉप्टर ने बिना किसी समतल इलाके/उतरने की सुविधा के निर्जन क्षेत्र और संकीर्ण घाटी में उड़ान भरी।''

janjaagrukta.com