Breaking- दिल्ली सेवा बिल पास, तमतमाए केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में किए बड़े बदलाव
लोकसभा के साथ ही राज्यसभा से भी बिल पास हो जाने से सीएम अरविंद केजरीवाल बैखला गए हैं। राज्यसभा में वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 वोट पड़े।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली सेवा बिल के राज्यसभा से पास हो जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल में बौखलाहट साफ झलक रही हैं ।सेवा बिल के पास होने के महज 24 घंटे के बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया है । इस बदलाव के चलते आतिशी मार्लेना को अब सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है। अभी तक यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी। बता दें कि इस बदलाव के साथ ही आतिशी के पास कई विभाग हो गए। आतिशी पहले से ही वित्त, एजुकेशन विभाग संभाल रही ।
आतिशी मार्लेना को अब सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी
दिल्ली सेवा बिल के राज्यसभा से पास होने के एक दिन बाद ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में आतिशी मार्लेना को अब सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है। दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा में पहले ही पास हो गया था। इसके बाद जबरदस्त हंगामे के बाद इसे सोमवार को राज्यसभा में भी पारित कर दिया गया है। राज्यसभा में वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 वोट पड़े।
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर बरसे
इस बिल के पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इसे भारत के इतिहास का काला दिन बताया। केजरीवाल ने कहा था कि 75 साल बाद मोदी जी ने आजादी छीन ली। दिल्ली के लोगों के वोट की कोई कीमत नहीं बची।
दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियों में बढ़ोतरी
दिल्ली सेवा बिल के पास होने से दिल्ली प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्तियों और तबादलों पर निर्णय लेने की शक्ति उपराज्यपाल के पास होगी। उपराज्यपाल को दिल्ली विधानसभा द्वारा अधिनियमित बोर्डों या आयोगों के प्रमुखों को नियुक्त करने की शक्ति भी होगी।दिल्ली सेवा बिल दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियों को बढ़ा देगा। ये एलजी को दिल्ली सरकार के अधीन सेवारत सभी नौकरशाहों की पोस्टिंग और ट्रांसफर से संबंधित मामलों में अंतिम प्राधिकारी बनाता है।