Breaking- शिक्षा मंत्री टेकाम ने दिया अपने पद से इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के साथ कई बातें सामने आ रही है।
रायपुर, जनजागरुकता। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में उठापटक शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के साथ कई बातें सामने आ रही है।
बता दें आज ही मोहन मरकाम को हटाकर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया गया। जिसके बाद दीपक बैज को पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी दी गई। जिसके बाद अब पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
कल लेंगे शपथ
बताया जा रहा है कि वो कल शुक्रवार को 11.30 बजे पद और गोपनियता की शपथ लेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपनी पत्नी डॉ. रमा सिंह को ही अपना निजी विशेष सहायक बना दिया था। एक मंत्री द्वारा अपनी पत्नी को विशेष सहायक नियुक्त करने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। विवाद बढ़ता, इससे पहले ही देर शाम सीएम भूपेश बघेल ने तबादला आदेश निरस्त कर दिया था।
हो सकता है चार मंत्रियों के पदभार में फेरबदल
बता दें कि कांग्रेस ने बड़ा बदलाव करते हुए मोहन मरकाम की जगह बस्तर सांसद दीपक बैज को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पिछले तीन महीने से बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की कवायद चल रही थी। बैज अब तक के सबसे युवा प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। जानकारी के अनुसार अभी मंत्रिमंडल में शामिल तीन से चार मंत्रियों के पदभार में फेरबदल हो सकता है।
हाईकमान के नए गाइडलाइन के अनुसार निर्णय
वहीं फेरबदल के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी हाईकमान के नए गाइडलाइन के अनुसार संगठन में युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। जिसके चलते नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया गया है। जिसकी उम्र लगभग 42 साल है। वहीं दूसरी ओर मंत्रीमंडल विस्तार के संबंध में उन्होंने कहा कि देखते रहिए इंतजार किजिए