संसद पहुंचे राहुल गांधी, अविश्वास प्रस्ताव पर रखेंगे अपना पक्ष

संसद में सरकार की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोलेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चर्चा में हिस्सा लेंगी।

संसद पहुंचे राहुल गांधी, अविश्वास प्रस्ताव पर रखेंगे अपना पक्ष

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस को लेकर आज दूसरा दिन है। लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो चुकी है। आज विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी संसद में अपनी भाषण देंगे। वहीं सरकार की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोलेंगे। 

इसके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चर्चा में हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का पहला दिन था। निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। कई विपक्षी सांसदों ने मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई ने की। उन्होंने लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने केंद्र सरकार से मणिपुर पर कई सवाल किए।

janjaagrukta.com