सीएम ने किया शहरी योजनाओं का विस्तार, जिले को मिली सौगात

बलौदाबाजार एवं भाटापारा नगर पालिका में अब मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ मिलेगा। घर बैठें ही मिलेगी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित 100 से अधिक प्रकार की सेवाएं।

सीएम ने किया शहरी योजनाओं का विस्तार, जिले को मिली सौगात

बलौदाबाजार, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय से शहरी योजनाओं का विस्तार करते हुए प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए) का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार किया। जिसके तहत बलौदाबाजार एवं भाटापारा नगर पालिका में अब मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ मिलेगा। मितान योजना में श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की घर बैठे डिलीवरी की जाएगी एवं 100 से अधिक प्रकार की सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। साथ ही आज मुख्यमंत्री शहरीय स्लम स्वास्थ्य  योजना के तहत 1 गाड़ी भी जिलें को मिली। इस तरह एमएमयू के तहत गाड़ियों की संख्या 4 से बढ़कर हुई 5 सभी नगरीय निकायों को सीधा लाभ मिलेगा। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में वर्चुअली जुड़कर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित कीं, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हमने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और श्री धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना प्रारंभ की। शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप उद्यमियों तथा स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत हम करने जा रहे हैं। इसका वर्चुअल शिलान्यास आज किया गया है। सर्विस डिलेवरी को मजबूत करने, नागरिकों को घर बैठे प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूआत की गई। मुझे आशा है कि इस अभिनव प्रयास से हमारे शहरों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, साथ ही शहरी अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री मितान योजना

प्रदेश के नागरिकों को शासन के विभिन्न विभागों की 100 से अधिक सेवाओं का लाभ नागरिकों को उनके घर पर मितान के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना से शासकीय सेवाओं का सहज ही लाभ आम नागरिक अपने निवास पर मितान के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही कॉल सेंटर एवं मितान पोर्टल का उपयोग कर शासकीय सेवाओं संबंधित प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें अपने कार्य से अवकाश लेने की आवश्यकता नहीं होगी। योजना के माध्यम से नागरिकों को मुख्य रूप से निम्न लाभ होंगे : जैसे पूर्ण पारदर्शिता,ईंधन की बचत,समय की बचत एवं शासकीय कार्यलयों में दबाव कम होगा जिससे नागरिकों को निर्धारित समय में सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। निकाय क्षेत्रांतर्गत निवासरत समस्त नागरिक मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। 

मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत सेवाएं

जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र,आय प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण- पत्र, गैर डिजिटाइज (भूमि रिकार्ड आदि की प्रति ),दस्तावेज के नकल लिए अनुरोध,मूल निवास प्रमाण-पत्र,दुकान पंजीकरण,विवाह पंजीकरण और प्रमाण-पत्र विवाह प्रमाण पत्र सुधार,आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट,भूमि की जानकारी,मृत्यु प्रमाण-पत्र सुधार,जन्म प्रमाण-पत्र सुधार,05 साल की उम्र तक के बच्चों का आधार इत्यादि शामिल है।

महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (UIPA) योजना

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2023 को शहरी क्षेत्रों में कुटीर (कॉटेज) एवं सेवा (सर्विस) उद्योग के विकास करने हेतु महात्मा गांधी छत्तीसगढ़ अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (UIPA) की स्थापना की घोषणा की गई है। अर्ब इंडस्ट्रीयल पार्क का उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना है एवं स्थानीय परिदृश्य के अनुरूप कच्चे माल के स्रोत, सर्विस, उद्योग एवं मार्केटिंग विकसित करते हुए शहरी उद्यमिता को बढ़ावा देना है। यह योजना राज्य के समस्त 14 नगर पालिक निगम एवं समस्त 44 नगर पालिका परिषद में लागू किया गया है। जिसके लिए शासन द्वारा 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (UIPA) योजना का उद्देश्य यूपा योजना का मूल उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों के लिए रोजगार एवं उद्यमिता के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन विकसित करना,शहरी सतत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, हरी क्षेत्रों में कुटीर एवं सेवा उद्योग के लिए क्लब एण्ड प्ले आधारित उद्योग क्षेत्र एवं वातावरण विकसित करना।

 

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

छत्तीसगढ़ के 169 नगरीय निकायों में 120 मोबाइल मेडिक यूनिट संचालित है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना 01 अप्रैल 2022 से प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में बलौदाबाजार जिले के 07 अलग-अलग नगरीय निकायों में 04 मोबाइल मेडिक यूनिट संचालित है। जिसमें प्रशिक्षित एम.बी.बी.एस. डॉक्टर के साथ-साथ स्टॉप नर्स, लैब टैक्निशियन,फॉरमासिस्ट मौजूद होते है, जो मोबाइल मेडिक यूनिट के माध्यम से वार्ड के मोहल्ले- मोहल्ले में जाकर चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क इलाज किया जाता है। मोबाईल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार का टेस्ट किया जाता है। वर्तमान में बलौदाबाजार जिले के 07 निकायों में 04 मोबाइल मेडिक यूनिट के माध्यम 1259 कैम्प में 83814 हितग्राहियों का सफल ईलाज किया गया। जिसमें 20772 लैब टेस्ट एवं 78930 निःशुल्क दवा वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य से स्लम क्षेत्र में निवासरत दिहाड़ी मजदूरों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तथा अन्य चिकित्सकों के महंगे ईलाज के स्थान पर शासन की योजना से निःशुल्क ईलाज होने से श्रमिको की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ।

ये शामिल रहे

इस मौके पर पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष चितावर जायसवाल, कलेक्टर चन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, मंडी बोर्ड अध्यक्ष तुलसी वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश यदु,जिला पंचायत सदस्य कुशल वर्मा,परमेश्वर यदु, रूपेश ठाकुर सभी पार्षद एल्डरमैन अन्य अधिकारी- कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राही आदि शामिल हुए।

janjaagrukta.com